ग्वालियर । भितरवार से एक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक तालाब में डूबने से तीन भाइयों की मौत हो गई।ग्राम करहिया में पंचायत की ओर से तालाब का निर्माण कराया जा रहा है, पास में ही बघेल समाज के घर है, आज सुमित पुत्र राकेश बघेल, आदित्य पुत्र सुनील बघेल, मंकू पुत्र जूड़ा बघेल उम्र 10, 9, 8 वर्ष खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गए और पानी में डूब गए। तीनों आपस में चाचा ताऊ के लड़के हैं।
भितरवार में तालाब में डूबने से तीन भाइयों की मौत, पंचायत करवा रही तालाब निर्माण
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय