प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी वाराणसी की अर्जी खारिज कर दी है और याचिकाओं की सुनवाई की तिथि चार अक्तूबर नियत की है। यह आदेश चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की तरफ से दाखिल पांच याचिकाओं पर याची की तरफ से दाखिल अर्जी पर दिया है।
मसाजिद कमेटी ने 18 सितंबर 23 को अर्जी देकर मांग की थी कि कोर्ट उस अधिवक्ता का नाम बताए जिसकी शिकायत पर केस पर फैसला आने से पहले दूसरी पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए स्थानांतरित कर लिया गया। जब तक अर्जी तय नहीं होती तब तक केस की सुनवाई न की जाय। पीठ ने कहा कि जिसकी शिकायत पर प्रशासनिक आदेश से केस स्थानांतरित किया गया,वह पत्रावली पर उपलब्ध है।जिसका मुआयना किया जा सकता है। न्यायिक कार्यवाही में अर्जी देकर नाम पहचान व नाम उजागर करने की मांग करने का कोई औचित्य नहीं है। किसने शिकायत की यह महत्वहीन है। सुनवाई कैसे हो रही थी, इसपर ध्यान दिया जाए।
मालूम हो कि वाराणसी अदालत में ज्ञानवापी परिसर के स्वामित्व को लेकर दाखिल सिविल वाद की पोषणीयता पर याची की आपत्ति को दरकिनार कर अदालत ने परिसर के सर्वे का 2021मे आदेश दिया था, जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने सर्वे पर रोक लगा दी और लंबी सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित किया था। इससे पहले भी फैसला सुरक्षित होने के बाद टल गया था। 28 अगस्त को फैसला आना था। उससे पहले ही किसी ने 27 जुलाई को शिकायत की। जिसपर मुख्य न्यायाधीश ने प्रशासनिक आदेश दिया और 16 अगस्त को केस अपने पास स्थानांतरित कर 28 अगस्त को सुनवाई की। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने मुख्य न्यायाधीश द्वारा केस सुने जाने पर कोई ऐतराज नहीं किया किंतु फैसले से पहले केस स्थानांतरित करने पर कानूनी प्रश्न खड़े किए।
28 अगस्त के आदेश में याची अधिवक्ता की शिकायत पर केस स्थानांतरित करने का जिक्र आया तो अर्जी दाखिल कर उसकी पहचान जाहिर करने की मांग की। याची के वरिष्ठ अधिवक्ता एस एफ ए नकवी का कहना था कि याची के किसी अधिवक्ता ने अर्जी नही दी है। तो वह कौन है जिसकी शिकायत पर केस स्थानांतरित किया गया। कोर्ट ने कहा शिकायत पत्रावली पर है,कोई भी देख सकता है। इसके लिए अर्जी दाखिल कर न्यायिक आदेश की मांग उचित नहीं है। जिसके बाद अर्जी खारिज कर दी। वहीं सभी याचिकाओं को सुनवाई हेतु चार अक्टूबर को पेश करने का आदेश दिया है।
ज्ञानवापी मंदिर मस्जिद विवाद-अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी की अर्जी हाईकोर्ट ने की खारिज
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय