नई दिल्ली। बिधूड़ी को नई जिम्मेदारी दिए जाने का साथ ही एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने इसे बिधूड़ी को नफरत फैलाने को लेकर नया इनाम देना बताया है। उधर, महुआ मोइत्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा कि क्या यही आपके प्यार का प्रसार है?
कांग्रेस, सपा और टीएमसी ने विरोध जताया
सपा के समर्थन से राज्यसभा पहुंचे कपिल सिब्बल ने कहा- रमेश बिधूड़ी ने स्पेशल सेशन के दौरान सदन में वो शब्द बोले थे, जो नहीं बोले जाने चाहिए थे। अब भाजपा ने बिधूड़ी को टोंक का इन्चार्ज बना दिया। टोंक की मुस्लिम आबादी 29.25 प्रतिशत है। नफरत को राजनीतिक फायदे का प्रतीक माना जाता है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास ये सब इनका बकवास है।
तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा- जिस व्यक्ति को कारण बताओ नोटिस दिया गया हो, उसे नई जिम्मेदारी कैसे दी जा सकती है? नरेंद्र मोदी जी, अल्पसंख्यकों के लिए यही आपकी स्नेह यात्रा है, यही आपके प्यार का प्रसार है?
लोकसभा में गाली देने वाले बिधूड़ी टोंक के चुनाव प्रभारी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय