भोपाल । कांग्रेस अपने मीडिया और सोशल मीडिया कैम्पेन में भाजपा के मुकाबले काफी कमजोर है। प्रदेश में मीडिया विभाग भी कोई बड़ी एक्टिविटी नहीं कर पाता है। इसको लेकर अब पार्टी ने 8 राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को विधानसभा चुनाव की जवाबदारी सौंपी है।
इसके पहले अगस्त माह में इन राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को नियुक्त किया गया था, लेकिन दो दिन पहले फिर संशोधन आदेश निकाला गया। दिल्ली से ही इन प्रवक्ताओं को स्पेशल ट्रेनिंग देकर भेजा गया है। इन सबका को-ऑर्डिनेशन केके मिश्रा करेंगे, जो मीडिया विभाग के अध्यक्ष हैं। भोपाल में डॉ. रागिनी नायक और अमरीश रंजन पांडे को नियुक्त किया गया है, जिन्हें भोपाल अंचल की पूरी जवाबदारी दी गई है। इंदौर में चरणसिंह सापरा और हर्ष चौधरी को नियुक्त किया गया है। वे इंदौर संभाग पर नजर रखेंगे। इसके साथ ही जबलपुर में आलोक शर्मा और चंद्रेश वर्मा, इंदौर में चरणसिंह सापरा और हर्ष चौधरी तथा ग्वालियर में सुरेंद्रसिंह राजपूत और अणुमा आचार्य को जवाबदारी सौंपी गई है। इन्हें मीडिया से संबंधित काम देखने को कहा गया है। इसके साथ ही चुनाव के दौरान कांग्रेस के प्रति कोई गलत खबर चलती है या विरोधी दल आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं तो तुरंत उसका जवाब मीडिया में भेजना होगा। हालांकि अभी उन्हें विस्तृत कार्यक्रम दिया जा रहा है। मीडिया विभाग के सूत्रों के अनुसार पहले से प्रदेश में नियुक्त पदाधिकारी भी इनके साथ काम करेंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संभालेंगे चुनाव की कमान
आपके विचार
पाठको की राय