गाजियाबाद । गाजियाबाद के कोतवाली क्षेत्र में बड़े भाई ने छोटे भाई के ही मौत के घाट उतार दिया था। क्षेत्र के सबलू गढ़ी में बड़े भाई ने शनिवार को (23 सितंबर) की रात छोटे भाई का चाकू से गला रेत दिया था, अब इस घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने छोटे भाई की पत्नी से शादी करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। सहायक पुलिस आयुक्त लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि सबलू गढ़ी के बब्लू शर्मा की 23 सितंबर की रात हत्या हुई थी। मामले की छानबीन की गई तो उसके बड़े भाई राजेश शर्मा की भूमिका सामने आई। उससे पूछताछ की गई तो वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। उसने बताया कि बब्लू से उसकी लड़ाई होती रहती थी। 23 सितंबर को बब्लू शराब पीकर उसके पास पहुंचा। उसे भी शराब पिलाई। इसके बाद दोनों के बीच फिर से झगड़ा हो गया। उसने सोचा कि बब्लू की हत्या करके आत्महत्या साबित कर देगा। उसकी पत्नी से शादी कर लेगा। इसी योजना के तहत उसने घर में रखे सब्जी काटने के चाकू से बब्लू का गला रेतकर हत्या कर दिया। इसके बाद उसने चाकू नाली में फेंक दिया और फरार हो गया।
बड़े भाई ने की थी छोटे भाई की गला रेतकर हत्या उसकी पत्नी से करना चाहता था शादी
आपके विचार
पाठको की राय