कुशल मल्ला (137*) और दीपेंद्र सिंह ऐरी (52*) की तूफानी पारियों की बदौलत नेपाल ने बुधवार को हांगझाऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में मंगोलिया को 273 रन के विशाल अंतर से हराकर इतिहास रच दिया।
नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 314 रन बनाए। जवाब में मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर में 41 रन बनाकर ऑलआउट हुई। नेपाल ने अपनी जीत के साथ रिकॉर्ड्स बुक को हिलाकर रख डाला। नेपाल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
मंगोलिया की पारी का हाल
316 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगोलिया की टीम कभी मैच में टक्कर देती हुई नजर नहीं आई। मंगोलिया का केवल एक बल्लेबाज दवासुरेन जम्यानसुरेन (10) ही दहाई संख्या में रन बना सके। इसके अलावा उसके बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम केवल 41 रन पर ढेर हो गई।
नेपाल की तरफ से 23 रन एक्स्ट्रा के आए। नेपाल की तरफ से करण केसी, अबिनाश बोहरा और संदीप लामिछाने ने दो-दो विकेट लिए। सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह ऐरी और कुशल भुर्तेल के खाते में एक-एक विकेट आया।
नेपाल की पारी का हाल
पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की तरफ से कुशल भुर्तेल (19) और आसिफ शेख (16) ने 42 रन की साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद कुशल मल्ला (137*) और कप्तान रोहित पौड़ेल (61) ने तीसरे विकेट के लिए 193 रन की साझेदारी की। पौड़ेल ने 27 गेंदों में दो चौके और छह छक्के की मदद से 61 रन बनाए।
कुशल मल्ला और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने इसके बाद रिकॉर्ड भरी पारी खेली और नेपाल को वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाया। मल्ला ने 50 गेंदों में 8 चौके और 12 छक्के की मदद से नाबाद 137 रन बनाए। वहीं दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 10 गेंदों में 8 छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए।