नई दिल्ली। पीएम मोदी को आम चुनावों में वाराणसी लोकसभा सीट से चुनौती देने वाले आम आदमी पार्टी [आप] के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें एक पत्र लिखकर कई विवादित मुद्दों पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्र में लव जिहाद, दिल्ली में आप के विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश, बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, चीन की घुसपैठ और पाकिस्तान की ओर से हो रहे सीजफायर उल्लंघन जैसे मुद्दों को उठाया है। साथ ही पीएम मोदी की इन संवेदनशील मुद्दों पर चुप्पी साधने के लिए कड़ी आलोचना भी की है।
पत्र में उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल उठाए हैं। पत्र में उन्होंने लिखा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा एम्स के सीवीसी संजीव चतुर्वेदी को पद से हटाने के बाद लोगों को लगता था कि आप इस मामले में दखल देते हुए उन्हें वापस पद पर कायम करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे लोगों को निराशा हुई है। इसके अलावा उन्होंने लिखा है कि आम जनता की निगाहों में मोदी एक अच्छे वक्ता हैं, लेकिन आपके ही मंत्री आपकी सोच से उलट काम करते हैं। लेकिन आप इन सभी मुद्दों पर चुप रहते हैं।
अरविंद केजरीवाल का पीएम को पत्र, चुप्पी साधने के लगाए आरोप
आपके विचार
पाठको की राय