महिदपुर । गत दिनों शिप्रा नदी के बड़े पुल से मोबाइल पर बात करते हुए नदी में छलांग लगाने वाली युवती के शव को रेस्क्यू टीम ने ढूंढ निकाला। 48 घंटों के रेस्क्यू के बाद नगर से 6 किमी दूर ग्राम हरबाखेड़ी से युवती का शव बरामद किया गया।टीआइ राजवीरसिंह गुर्जर ने बताया कि 23 सितंबर की शाम को दिलदारपुरा निवासी एक युवती ने मोबाइल पर बात करते हुए शिप्रा नदी के बड़े पुल से छलांग लगा दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस एवं तैराक टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। सोमवार की शाम करीब 5 बजे ग्राम हरबाखेड़ी के पास युवती का शव नदी में तैरते होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया। इस बीच शव नहीं मिलने से युवती के स्वजनों ने आक्रोशित होकर बड़े पुल पर चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन किया। चक्काजाम के दौरान थाना प्रभारी राजवीरसिंह गुर्जर ने स्वजनों को समझाइश दी, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
48 घंटे बाद मिला युवती का शव, शिप्रा नदी में डूबकर जान दे दी थी
आपके विचार
पाठको की राय