ग्वालियर । भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में 39 विधानसभा क्षेत्रों के अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें भाजपा ने तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया है। इनमें केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का नाम भी है। तोमर को दिमनी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
दिमनी विधानसभा भाजपा के लिए अनसुलझी पहेली
उल्लेखनीय है कि दिमनी विधानसभा भाजपा के लिए अनसुलझी पहेली बनता जा रहा है, जहां बीते तीन चुनाव में किए गए हर प्रयास फेल हुए हैं।
यह रही स्थिति
साल 2013 के चुनाव में यहां बसपा से बलवीर डण्डोतिया चुनाव जीते और भाजपा तीसरे नंबर पर पहुंच गई।2018 में यहां से कांग्रेस के गिर्राज डण्डोतिया विधायक बने। गिर्राज डण्डोतिया सिंधिया के साथ भाजपा में आए और 2020 में उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र भिडोसा से 24 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए।
अंतिम बार 2008 में जीती थी भाजपा
दिमनी में भाजपा को अंतिम बार 2008 में सफलता मिली, जब शिवमंगल सिंह तोमर महज 256 वोट से जीते थे। इस बार भी दिमनी में ऐसा कोई चेहरा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को नहीं लगा, जो जीत के सूखे को खत्म कर सके, इसीलिए केंद्रीय मंत्री तोमर के नाम पर मुहर लगाई गई है।