
इंदौर.इंदौर में कोरोना का संक्रमण फिर बढ़ गया है. पिछले 24 घंटे में 1816 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, जिसमें से 122 मरीज पॉजिटिव निकले. मेडीकल बुलेटिन में किसी मौत की पुष्टि नहीं की गई और कोरोना से मौत का आंकड़ा 933 पर बना हुआ है. वहीं 76 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया. इसके बाद अब तक 57 हजार 666 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 853 हो गई है. उधर शहर में एक बार फिर से बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार की रोकथाम के लिए किए जा रहे कामों को देखने के लिए दिल्ली से एक केंद्रीय दल इंदौर पहुंचा है. इस दल ने इलाज, वैक्सीनेशन और मॉनिटरिंग की व्यवस्था का भी जायजा लेने के साथ ही कोविड अस्पताल और होम आईसोलेशन की व्यवस्थाओं को भी देखा. इस दौरान उन्होंने विदेश से लौटने वाले पॉजिटिव मरीजों के साथ ही निगेटिव मरीजों के भी डेटा रखने के निर्देश दिए हैं.