अहमदाबाद । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारतीय टीम प्रबंधन से चौथे टेस्ट मैच के लिए टर्निंग विकेट नहीं बनवाने का आग्रह करते हुए कहा कि खिलाड़ी भी ऐसा नहीं चाहते हैं। भारत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच को यहां दूसरे दिन ही 10 विकेट से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाकरविश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। पीटरसन ने टवीट किया, एक मैच के लिए ऐसा विकेट ठीक है, जहां बल्लेबाज के कौशल और तकनीक का टेस्ट होता है लेकिन मैं इस तरह का विकेट और नहीं देखना चाहता और मुझे लगता है कि सारे खिलाड़ी भी नहीं चाहते। बहुत अच्छे, इंडिया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी पिच की प्रकृति पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट किया, मैच दो दिन में समाप्त हो गया, पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा है। अगर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह इस तरह के विकेट पर गेंदबाजी करते तो उनके नाम पर 1000 और 800 विकेट दर्ज होते। फिर भी अक्षर, अश्विन को बधाई। इशांत को 100वें टेस्ट मैच की बधाई। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी पिच पर नाखुशी जाहिर की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया, ‘अगर इस तरह की पिचें तैयार की जाती है,तब मेरे पास जवाब है कि यह कैसे काम कर सकता है। टीमों को तीन पारियां खेलने के लिए दो।’
केविन पीटरसन ने चौथे टेस्ट मैच के लिए टर्निंग विकेट नहीं बनवाने का आग्रह किया
आपके विचार
पाठको की राय