कानपुर । कानपुर में फर्नीचर विक्रेता को बीमा की किस्त भरने पर साल भर में एक लाख का फायदा होने की बात कह रिश्तेदार ने छह लाख रुपये हड़प लिए। फर्नीचर विक्रेता ने बीमा कागजों की जांच कराई तो कागज फर्जी थे। पीड़ित ने सीसामऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जवाहर नगर निवासी जितेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि उनकी सीसामऊ में फर्नीचर की दुकान है। वर्ष 2020 में बीमार होने के कारण उनके रामबाग निवासी रिश्तेदार अवनीश मिश्रा उनका काम में हाथ बंटाने लगे थे।
उन्होंने बताया कि अवनीश ने बीमा पॉलिसी कराने पर एक साल में एक लाख का फायदा होने की बात कही। अवनीश के झांसे में आकर जितेंद्र ने 6 माह में 6 लाख रूपये दे दिए। इसके एवज में अवनीश ने जितेंद्र को बीमा पॉलिसी के फर्जी कागजात दे दिए। एक साल बीतने के बाद जितेंद्र ने 7 लाख रुपये की मांग की तो अवनीश टाल मटोल करने लगे। दबाव बनाने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। जितेंद्र ने बीमा कागजातों की जांच कराई तो वह फर्जी निकले। जितेंद्र ने मामले की शिकायत संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी से की। संयुक्त पुलिस आयुक्त के आदेश पर सीसामऊ थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
साल भर में एक लाख का फायदा बता कर रिश्तेदार ने फर्नीचर विक्रेता के 6 लाख रुपये हड़पे
आपके विचार
पाठको की राय