आयोग में मामला आने पर श्रीमती कंचन बाई को मिली पुनरीक्षित एरियर्स राशि एवं पेंशन डीए

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में मामला आने पर ग्राम भपसा, पोस्ट हिरदेनगर, तहसील व जिला मण्डला निवासी आवेदिका श्रीमती कंचनबाई सिंगौर पत्नी स्व. श्री गयाप्रसाद सिंगौर को उनके पति की असाधारण निवृत्ति पंेशन को पांचवें, छठवें एवं सातवें वेतनमान में पुनरीक्षित कर एरियर्स राशि का भुगतान प्रदान कर दिया गया है। श्रीमती कंचनबाई को एरियर्स राशि के रूप में एक लाख 21 हजार 784 रूपये एवं 12 लाख 36 हजार 312 रूपये सहित पुनरीक्षित पेंशन डीए सहित 14 हजार 931 रूपये का भुगतान कर दिया गया है। आयोग के प्रकरण क्रमांक 1264/मण्डला/2020 के संदर्भ में जिला पंेशन अधिकारी, मण्डला ने आयोग को इस आशय का प्रतिवेदन दिया है। आवेदिका को देय समस्त रकम मिल गयी हैं, जिससे वह पूर्णतः संतुष्ट है। इससे आयोग में यह प्रकरण समाप्त कर दिया गया है।