भोपाल : ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर शहर के वार्ड-32 की विभिन्न बस्तियों में पहुँचकर एक करोड 85 लाख रूपये के विकास कार्यों की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर में विकास के नए-नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। विकास का यह सिलसिला थमने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर की किसी भी बस्ती की कोई भी रोड कच्ची नहीं रहने दी जायेगी।
इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।