मुंबई । विदेशी बाजार से मिले निराशाजनक संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही, जिससे दलाल स्ट्रीट पर कोहराम बना रहा। सेंसेक्स 1939 अंक लुढ़ककर 49,100 के करीब और निफ्टी 568 अंकों से ज्यादा टूटकर 14,529 पर बंद हुआ। ‎पिछले सप्ताह शेयर बाजार में ‎मिलाजुला कारोबार दर्ज ‎किया गया। सोमवार और शुक्रवार को बाजार ‎गिरावट के साथ खुले और ‎गिरावट पर बंद हुए जब‎कि मंगलवार और बुधवार शेयर बाजार में बढ़त बनी रही। यानी ‎कि सप्ताह में दो ‎दिन ‎गिरावट और दो ‎दिन बढ़त बनी रही। सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेसेंक्स 420 अंक टूटकर 50,469.93 पर खुला और 1,145.44 अंक के नुकसान से 49,744.32 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 100 अंक गिरकर 14,882 पर खुला और 306.05 अंक टूटकर 14,675.70 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 300 अंक से अधिक की बढ़त दर्ज करने के बाद 260.39 अंक बढ़कर 50,004.71 पर खुला और 7.09 अंक बढ़कर 49,751.41 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 81.50 अंक बढ़कर 14,757.20 पर खुला और 32.10 अंक बढ़कर 14,707.80 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 207 अंक बढ़कर 49,958.41 पर खुला और 1,030 अंक की छलांग के साथ एक बार फिर 50,000 पर बंद हुआ। निफ्टी 69.35 अंक बढ़कर 14,777.15 पर खुला और निफ्टी 274.20 अंक की बढ़त के साथ 14,982 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 927.21 अंक की गिरावट के साथ 50,112.10 पर खुला और 3.80 प्र‎तिशत लुढ़ककर 49,099.99 पर बंद हुआ। निफ्टी 270.40 अंक नीचे 14,826.95  पर खुला और 568.20 अंकों के नुकसान के साथ 14,529.15 पर बंद हुआ।