बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त शाह रुख खान की मूवी 'जवान' ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है। यह इस साल की हाईएस्ट ओपनर फिल्म बनकर सामने आई है। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए। भारत के साथ-साथ विदेश में भी शाह रुख खान और नयनतारा की फिल्म को लोग भरपूर प्यार दे रहे हैं।
रुकने का नाम नहीं ले रही 'जवान'
जवान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छोटे-बड़े कई तरह के रिकॉर्ड तोड़े हैं। जर्मनी में यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन चुकी है। मलेशिया, अमेरिका और बाकी जगहों पर भी इसके कलेक्शन देखने लायक रहे। फिल्म 900 करोड़ का आंकड़ा पहले ही पार गई और अब 950 करोड़ से भी आगे निकल चुकी है।
1000 करोड़ की तरफ फिल्म ने बढ़ाए कदम
मात्र 17 दिनों में एटली कुमार की निर्देशित इस मूवी ने दुनिया भर में 953.97 करोड़ तक की कमाई कर ली है। किंग खान की प्रोडक्शन कंपनी 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' की तरफ से सटीक आंकड़ों की जानकारी दी गई।
जिस रफ्तार से 'जवान' आगे बढ़ रही है, उसे देख लगता है कि सितंबर के अंत तक यह 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है।
ऑस्कर में फिल्म को भेजना चाहते हैं एटली
मूवी की सक्सेस से जुड़े एक इंटरव्यू के दौरान हाल ही में एटली कुमार ने कहा था कि वह जवान फिल्म को ऑस्कर में भेजना चाहते हैं। इसके लिए शाह रुख खान से बात करेंगे।