नई दिल्ली | भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मात्र दो दिन में ही समाप्त हो गया। मैच के बाद इसकी पिच को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस पूरी बहस में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद(आईसीसी) को भड़काने का काम किया है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि भारत को ऐसी पिचें तैयार करने के लिए जितनी अधिक छूट दी जाएगी जो टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं हैं, उतना आईसीसी बेअसर नजर आएगा। इंग्लैंड को गुरुवार को तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर चार मार्च से खेला जाएगा। वॉन ने डेली टेलीग्राफ में लिखा कि भारत जैसे शक्तिशाली देशों को इसके लिए जितनी अधिक छूट दी जाएगी, आईसीसी उतना अधिक बेअसर नजर आएगा। उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भारत जैसी पिच तैयार करना चाहता है खेल की संचालन संस्था उसे इसके लिए छूट देती है और इससे टेस्ट क्रिकेट को नुकसान पहुंचता है।
दो दिन में ही खत्म हो गया था तीसरा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मात्र दो दिन में ही समाप्त हो गया था। इंग्लैंड की टीम पिंक बॉल से खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में 112 और दूसरी इनिंग में महज 81 रन बनाकर ऑलआउट हुई। दूसरी पारी में इंग्लैंड द्वारा बनाए गए 81 रन भारत के खिलाफ उनका अबतक का सबसे कम स्कोर भी रहा। इससे पहले साल 1971 में इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 101 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी। भारत की तरफ से अपने टेस्ट करियर का मात्र दूसरा ही मैच खेल रहे लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने पूरे मैच में 11 विकेट झटके। अक्षर पटेल के अलावा आर अश्विन ने पूरी सीरीज के दौरान अपनी शानदार फॉर्म को इस मैच में बरकरार रखते हुए सात विकेट हासिल किए। इन दोनों स्पिनरों के अलावा वॉशिंगटन सुंदर और ईशांत शर्मा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।