पांढुर्णा । पांढुर्णा में शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान शिवसेना (उद्धव गुट) नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ मौजूद रहे। 'कमल नाथ से मैं यही पूछने आया हूं कि शपथ ग्रहण समारोह का समय और तारीख कौन सी है अनावरण कार्यक्रम के बाद एमपीएएल ग्राउंड में जनसभा में आदित्य ठाकरे ने कहा, 'कमल नाथ से मैं यही पूछने आया हूं कि शपथ ग्रहण समारोह का समय और तारीख कौन सी है। मुझे आपको वापस सीएम की कुर्सी पर देखना है। मध्य प्रदेश और यहां की जनता के लिए वहां मुझे आपको देखना है।' उन्होंने मंच से गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम जनता से पूछे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगस्त में पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले महीने अगस्त में पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। पांढुर्णा महाराष्ट्र से सटा हुआ इलाका है। यहां की भाषा शैली में महाराष्ट्रियन टच है। बड़ी संख्या में मराठी समाज के लोग भी यहां रहते हैं।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे बोले-कमल नाथ को सीएम की कुर्सी पर देखना है
आपके विचार
पाठको की राय