उज्जैन में 82 हजार बिजली का बकाया बिल वसूलने गए कर्मचारी को बिल्डर ने लाठी से पीटकर भगाया, न बिल जमा किया न ही कनेक्शन काटने दिया

पीड़ित कर्मचारी पंकज जाटवा
बकायादार उपभोक्ता के खिलाफ मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज

उज्जैन में बिजली का बकाया बिल वसूलने गए कर्मचारियों को बिल्डर ने लाठी से पीटकर भगा दिया। कर्मचारी न तो बकाया बिल वसूल पाए और न ही कनेक्शन काट पाए। कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट करने का केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार, महानंदा नगर के जोन लाइन परिचालक पंकज जाटवा शुक्रवार को साथी कर्मचारी विजय मालवीय, सुनील मकवाना और प्रेम लोधी के साथ महामाया नगर स्थित संगीता बैरागी के घर बकाया वसूलने गए थे। वहां उन्होंने संगीता को बताया कि आपका 82 हजार 397 रुपए बिल बकाया है। बिल नहीं जमा करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसी बीच संगीता का बिल्डर पति सतीश बैरागी भी आ गया। पंकज ने उससे कहा कि बिल भरो नहीं तो आज कनेक्शन काटना पड़ेगा। दोनों में बिल काे लेकर कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ने पर सतीश ने घर से लाठी निकालकर पंकज पर हमला कर दिया, जिससे उसे सिर व हाथ में चोट आई। पंकज ने बताया कि सतीश ने धमकी देते हुए कहा कि दोबारा आए तो इससे भी बुरा हश्र होगा। जान से मार दूंगा। बोला कि मैं तुम्हारे एई रिजवान को जानता हूं। उनसे बात करता हूं। सतीश ने हम सभी कर्मचारियों को गाली देकर भगा दिया। न ही बिजली का बकाया बिल दिया और न ही कनेक्शन काटने दिया। नागझिरी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 294, 353, 332 व 506 के तहत केस दर्ज किया है। TI जयसी बरड़े ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

उधर, जेई केसी टाले ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की गई है कि इस तरह से बकाया बिल वसूलने जा रही टीम को सुरक्षा के साथ भेजा जाए। ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।