ग्वालियर । ऐतिहासिक ग्वालियर दुर्ग पर नए रूप में सामने आने वाले लाइट एंड साउंड-शो के आडियो पर आपत्ति आई है। इन्हीं आपत्तियों को दूर करने के लिए एडिटिंग शुरू कर दी गई है और इसमें कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। हिंदी में मकरंद देशपांडे और अंग्रेजी में कबीर बेदी की वाइस रिकार्डिंग कराई गई है, जिसमें कुछ बदलाव अब किए जा रहे हैं। इतिहास से जुड़े कंटेंट पर काम किया जा रहा है। वरिष्ठ स्तर पर यह रिकार्डिंग ट्रायल के लिए सुनी गईं तब यह सामने आया। अब जल्द इन्हें फायनल किया जाएगा, लेकिन इसी कारण प्रोजेक्ट के शुभारंभ में भी देरी हुई है।
शुभारंभ के लिए भोपाल स्तर से तिथि मांगी गई थी, लेकिन अभी तक वह नहीं मिली है। आचार संहिता लगने में कुछ ही दिन शेष हैं अगर इससे पहले नहीं शुभारंभ हुआ तो विधानसभा चुनाव पूरे होने तक बात जाएगी। यहां यह बता दें कि यह नया शो देश के प्रमुख लाइट एंड साउंड शो से बेहतर होगा। देशभर में अंडमान निकोबार सेल्युलर जेल, मांडू का किला, कोणार्क मंदिर में शो तैयार करने वाले एक्सपर्ट वेंडर से ग्वालियर में काम कराया गया है। इसपर चार करोड़ 26 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। पिछले डेढ़ साल से शो पर काम चल रहा था, जिसमें मेंटेनेंस, आडियो का काम पूरा हो गया है। शो 35 मिनट का होगा और इसका शुल्क भी अब बढ़ाकर लिया जाएगा। नए शो में थिएटर के सुपर स्टार मकरंद देशपांडे की आवाज हिंदी में इतिहास बताएगी और अंग्रेजी भाषा में कबीर बेदी की आवाज सुनने को मिलेगी। दोनों में भाषा का फर्क होगा। वेंडर ने दावा किया है देश का यह सबसे बेहतर और नया लाइट एंड साउंड शो होगा, जिसे देख पर्यटक हैरत में पड़ जाएंगे। ग्वालियर दुर्ग पर लाइट एंड साउंड शो 30 साल से ज्यादा समय से संचालित है। लाइट एंड साउंड शो को प्रोजेक्शन मैपिंग तकनीक से भव्य बनाया गया है। अभी तक इसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती थी, जिसमें ग्वालियर का इतिहास बताया जाता था। हिंदी व अंग्र्रेजी दोनों में एक ही आवाज थी, लेकिन अब दोनों भाषा अलग-अलग फेम की आवाज में सुनाई देंगी।