मैहर । मैहर के मां शारदा देवी के प्रांगण में लगे रोपवे से हजारों भक्तगण मां के दर्शन करने हेतु रोपवे के माध्यम से जाते है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मैहर में 15 अक्टूबर से लगने वाले शारदेय नवरात्रि मेले की तैयारी करने के लिए रोपवे बंद किया जा रहा है।
मरम्मत एवं रिप्लेसमेंट कार्य के मेंटींनेस किए जाएंगे
इस बंद के दौरान रोपवे की मरम्मत एवं रिप्लेसमेंट कार्य के मेंटींनेस किए जाएंगे जिसके चलते 15 दिन रोपवे पूर्णत: बंद रहेगा। उक्त जानकारी मां शारदा प्रबंध समिति एवं प्रशासक मैहर सुरेश जादव ने देते हुए बताया है कि मंदिर में मां शारदा देवी के दर्शन के लिए सीढ़ियों एवं शारदा एक्सप्रेस वैन से जा सकते हैं।
15 दिन के लिए रोपवे को बंद करना समझ में नहीं आया है
स्थानीय लोगों के द्बारा कहा जा रहा है कि हमेशा मेंटींनेस के लिए रोपवे को ज्यादा से ज्यादा एक सप्ताह के लिए बंद किया जाता है किंतु इस बार 15 दिन के लिए रोपवे को बंद करना समझ में नहीं आया है। बताया जा रहा है कि मैहर के सिद्ध बाबा मंदिर में 25 से 28 सिंतबर तक पंडोखर महाराज का दिव्य दरबार लगने वाला है जिसमें देश-विदेश से भक्तगण आ रहे है जो मां के दर्शन करने भी जाएंगे लेकिन रोपवे बंद होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ेगा।