मिर्जापुर में संतनगर थाना क्षेत्र के पड़रिया कला के कुशियरिया मौजा में बुधवार की रात मासूम के साथ मां, कुएं में कूद गयी। गुरुवार सुबह मां व बेटी दोनों का शव कुएं से बाहर निकाला गया। विवाहिता के पिता ने हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया।
गांव निवासी यशोदा (21) अपनी नौ महीने की बेटी यामिनी ऊर्फ मोरनी के साथ बुधवार की रात घर के बगल के कुएं में कूद गयी। गुरुवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां व बेटी दोनों का शव कुएं से बाहर निकाला और जांच में जुट गई।