अहमदाबाद । भारत और इंग्लैंड के बीच यहां मोटेरा स्टेडियम में खेले जा रहे दिन-रात्रि के तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर टीवी अंपायर के फैसले पर विवाद हुआ है। वहीं इससे पहले चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी टीवी अंपायर के कई फैसलों पर विवाद हुआ था। भारतीय पारी के दूसरे ही ओवर में मैदानी अंपायर अनिल चौधरी ने शुभमन गिल को आउट दिया पर टीवी अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद फील्ड अंपायर के फैसले को पलट दिया। टीवी अंपायर सी शम्सुद्दीन ने एक ही फ्रेम को देखकर अपना निर्णय दे लिया हालांकि सॉफ्ट सिग्नल के नियम के अनुसार फील्ड अंपायर के निर्णय को पलटने के लिए ठोस सबूत होने चाहिए। टीवी अंपायर के फैसले के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट सहित सभी खिलाड़ियों ने नाराजगी व्यक्त जाहिर की। 
भारतीय पारी के दूसरे ओवर में ब्रॉड की चौथी गेंद पर शुभमन  का कैच स्लिप में स्टोक्स ने पकड़ा। अंपायर ने इसे आउट दिया क्योंकि वे पूरी तरस से तय नहीं थे कि स्टोक्स ने गेंद को सही से पकड़ा है या नहीं। इसके बाद फील्ड अंपायर ने अंतिम निर्णय के लिए टीवी अंपायर का सहारा लिया।टीवी रिप्ले में साफ दिखा रहा था कि स्टोक्स ने जब गेंद पकड़ी थी जब उनके हाथ गेंद के नीचे नहीं थे पर नियम के अनुसार टीवी अंपायर को अलग-अलग एंगल से इसे देखना चाहिए था। पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने टीवी अंपायर के जल्द फैसले पर सवाल उठाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि टीवी अंपायर ने निर्णय देने में तेजी दिखाई हालांकि निर्णय सही था।