कटनी । कटनी जिले के बरही तालाब के किनारे 700 आधार कार्ड लावारिस हालत में पड़े मिले। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग के अधिकारी वहां पर पहुंचे। उन्होंने सभी आधार कार्ड को जप्त किया। जो आधार कार्ड मिले हैं, वह बरही और आसपास के क्षेत्र मैं रहने वालों के नाम पते के हैं। एसडीएम ने 7 दिन के अंदर जांच प्रतिवेदन अधिकारियों से प्रस्तुत करने के लिए कहा है। एसडीएम के अधीनस्थ अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। आधार कार्ड सही है,या गलत,अथवा जिनकी जिम्मेदारी नागरिकों तक आधार कार्ड पहुंचाने की थी। उन्होंने लापरवाही की है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
तालाब किनारे 700 आधार कार्ड लावारिस मिले
← पिछली खबर
अगली खबर →
आपके विचार
पाठको की राय