सिरगिट्टी क्षेत्र में स्वास्तिक पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार आटो के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक में सवार दो नाबालिग समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिरगिट्टी के डिपरापारा में रहने वाले सोनू मरकाम(18) मंगलवार की शाम अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए जा रहे थे।
उनके साथ मोहल्ले के ही धनसिंह मंडावी (17) और ओमप्रकाश मरावी (11) थे। बाइक सवार युवक और नाबालिग पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे। इसी दौरान टायर लेकर आ रहे मालवाहक आटो के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार आटो की टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इससे बाइक सवार सड़क पर गिर गए। आमने-सामने हुई टक्कर के बाद आटो दो हिस्सों में बंट गई।
आटो की ट्राली अलग हो गई। वहीं, ड्राइवर केबिन के साथ दूर चला गया। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना सिरगिट्टी पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में गंभीर चोट आने के कारण ओमप्रकाश और धनसिंह को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। सोनू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।