नई दिल्ली । टाटा मोटर्स ने वाणिज्यिक वाहनों की कीमत एक अक्तूबर से तीन फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है। कच्ची सामग्री की कीमतों में तेजी से उसे कीमतें बढ़ानी होगी। यह कीमत सभी रेंज के वाहनों पर बढ़ेगी। इस साल अप्रैल से पांच फीसदी तक भाव बढ़ चुका है।
गौरतलब है कि 2022 से ही लगातार कमोडिटी की कीमतों में इजाफा हो रहा है, जिसके चलते कच्चे माल की कीमतें बढ़ रही हैं। इससे कंपनी को नुकसान का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते अब कंपनी ने वाहनों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है।
इससे पहले टाटा मोटर्स ने अगस्त 2023 में 32,077 कमर्शियल व्हीकल यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ सालाना आधार पर 1.9 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 31,492 की थी।
टाटा मोटर्स 3 फीसदी तक बढ़ाएगी कीमत
आपके विचार
पाठको की राय