हैदराबाद । विपक्षी पार्टी के गठबंधन इंडिया में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने के बाद, लोकसभा सीटों के बंटवारे पर विचार किया जाना चाहिए। लोकसभा सीटों का बंटवारा नवंबर माह के बाद किए जाने पर विपक्षी गठबंधन के दलों में सहमति बनी है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, अलका लांबा और प्रताप सिंह बाजवा तथा आम आदमी पार्टी के नेताओं ने विधानसभा चुनाव के बाद ही लोकसभा चुनाव की सीटों के बंटवारे की मांग उठाई थी।विपक्षी गठबंधन के कोऑर्डिनेशन कमेटी में सीपीआईएम ने अपने आप को अलग कर लिया। बेंगलुरु की बैठक में येचुरी ने कह दिया था, कि केरल और बंगाल में हम अकेले चुनाव लड़ेंगे।अन्य स्थानों पर लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के साथ रहेंगे।
5 राज्यों के चुनाव के बाद लोकसभा की सीटों का बंटवारा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय