मुंबई । एयर इंडिया की क्षेत्रीय अनुषंगी अलायंस एयर एक मार्च से मध्य प्रदेश के बिलासपुर से दिल्ली के लिए अपनी उड़ान सेवाएं शुरू करेगी। इसमें जबलपुर या इलाहाबाद के रास्ते उड़ान का विकल्प रहेगा। अलायंस एयर ने कहा कि नए मार्ग पर सप्ताह में चार उड़ानें सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) के तहत शुरू की जा रही हैं। एयरलाइन इस मार्ग पर 70 सीटों वाला एटीआर 72-600 विमान इस्तेमाल करेगी।
अलायंस एयर बिलासपुर से दिल्ली विमान सेवा शुरू करेगी
आपके विचार
पाठको की राय