
नई दिल्ली। सभी ब्रोकरेज को एनएसई की तरफ से मिलने वाले इंडेक्स प्राइस फीड के अपडेशन में अनजान कारणों की वजह से दिक्कतें आ रही हैं। रिटेल ट्रेडर जो लगातार अपडेट हो रहे प्राइस फीड पर नजर गढ़ाए रहते हैं उन्होंने ट्ववीटर पर इस तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत की है। ब्रोकर फर्म जिरोधा ने ट्वीटर पर कहा है कि एनएसई सूचकांकों का लाइव डेटा अपडेट नहीं हो रहा है। जिरोधा की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि निफटी 50, निफटी बैंक से जुड़े लाइव अपडेट हासिल करने में परेशानी हो रही है। जिरोधा ने आगे कहा है कि इस संदर्भ में हम लगातार एनएसई से संपर्क में है। एक यूजर्स ने लिखा कि एनएसई इस तरह की गड़बड़ियों से निपटने और अपने सिस्टम को जांचने के लिए माक ट्रडिंग सेसन का आयोजन करता रहता है लेकिन फिर भी ऐसी गड़बड़ियां सामने आती रहती हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएसई पर आज सुबह से ही सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि बीएसई पर कारोबार इस समय पहले की तरह सामान्य तरीके से चालू है।