उदयपुर । उदयपुर देहात भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच जाने की योजना तैयार की है। जिसके तहत आगामी 20 से 30 सितंबर के बीच सामाजिक सम्मेलनों से अलग-अलग वर्ग के मतदाताओं तक पहुंच कर चुनावी समीकरणों को साधेगी। पार्टी कार्यालय पर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष डॉ चंद्रगुप्त सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को एक बैठक हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक सम्मेलनों से भाजपा कार्यकर्ता गांव, गरीब, किसान की उन्नति और जनकल्याणकारी कार्यों के बारे में संदेश देने के साथ ही गहलोत सरकार की विफलताओं और कुसाशन की बात समाजों तक पहुंचाएगी।
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार की बैचेनी हर दिन नई थोथी और झूठी घोषणाओं के रूप में सामने आती है। गहलोत सरकार ने हर वर्ग का शोषण किया है। विधानसभा प्रभारियों, विधानसभा संयोजकों, सम्मेलनों के प्रभारियों, विस्तारकों को संबोधित करते हुए सह संगठन प्रभारी महेश शर्मा ने कहा कि सामाजिक सम्मेलन भाजपा की ताकत बनेंगे।
भाजपा 20 से 30 सितंबर के बीच मतदाताओं से चुनावी समीकरणों को साधेगी
आपके विचार
पाठको की राय