नदियों से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बालू खनन पर रोक लगाई है। बावजूद डंके की चोट पर नदियों से खनन भी हो रहा, बालू का अवैध परिवहन भी।
यह सच एक बार फिर तब उजागर हुआ जब बस्ताकोला पंचायत भवन के समीप शुक्रवार की रात हाइवा से अवैध बालू गिराया जा रहा था। तभी उसका डाला 11 हजार वोल्ट के करंट प्रवाहित तार से टकराया।
तार टूटकर बालू गिरवा रहे 35 साल के कामदेव यादव पर गिरा। देखते ही देखते वह धू-धू कर जलने लगा। उसकी जान चली गई। युवक को जलते देख आसपास के लोग दौड़े।
भाजपा नेता रिंकू शर्मा ने बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटवाई। इसके बाद कामदेव को उठाकर अस्पताल भेजा। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
कामदेव धनबाद के ठाकुर कुल्ही में रहता था। वह हाइवा से बालू गिराने आया था। बस्ताकोला में इसका धंधा संजय नामक युवक कर रहा है।
बालू के अवैध कारोबार में लगे हाइवा में फर्जी नंबर प्लेट लगाई जाती है। बस्ताकोला में बालू लेकर हाइवा में भी फर्जी नंबर प्लेट थी। जब हाइवा आया तब उसमें जेएच 10 एटी-8607 नंबर लिखा था।
हादसे के बाद झरिया थाना की पुलिस पहुंची। हाइवा को जब्त कर बस्ताकोला टीओपी ले गई। तब तक बालू तस्करों के गुर्गों ने हाइवा के आगे लगी नंबर प्लेट हटा दी।
उसके नीचे बंपर में जेएच 09 वाइ-1344 नंबर अंकित दिख रहा था। इसी के ऊपर नंबर प्लेट लगाई गई थी। जब्त हाइवा में केवल आगे नंबर था।
पुलिस ने कहा- जांच हो रही
भाजपा नेता रिंकू शर्मा का भी कहना है कि जब घटना हुई, तब हाइवा का नंबर कुछ और था, बाद में उसे बदल दिया गया। झरिया थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि फर्जी नंबर प्लेट की जांच हो रही है।