तूरिन। इटली के फुटबॉल क्लब युवेंटस ने इटालियन फुटबॉल लीग सीरी ए में क्रोटोन को 3-0 से हरा दिया। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो शानदार गोलों की सहायता से युवेंटस को यह जीत मिली। रोनाल्डो ने पहले हाफ के 38वें मिनट में पहला गोल किया और फिर इंजुरी टाइम में दूसरा गोल करके युवेंटस को मध्यांतर तक 2-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद वेस्टन मैकेनी ने 66वें मिनट में एक गोल कर युवेंटस की बढ़त को और पक्का कर दिया। इस जीत से युवेंटस की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गयी है। इसके बाद भी वह शीर्ष पर चल रहे इंटर मिलान से आठ अंक पीछे है। इंटर मिलान के 23 मैचों में 53 और युवेंटस के 22 मैचों में 45 अंक हैं। क्रोटोन की यह लगातार पांचवीं हार है और उस पर दूसरे डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है। युवेंटस का मनोबल इस जीत से अगले मुकाबले के लिए बढ़ा है।