जयपुर । राजस्थान के बारां जिले के सीसवाली कस्बे में स्थित सरकारी स्कूल के कमरे की छत गिरने से मलबे में चार मजदूर दब गए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि तीन घायलों को सीसवाली में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां से एक मजदूर को कोटा रेफर किया गया है घटना के बाद पुलिस अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही राहत कार्य शुरू किया गया।
मामले के अनुसार स्कूल में मरम्मत का कार्य चल रहा था, जहां ये मजदूर और कारीगर काम कर रहे थे. इस दौरान लकड़ी का पेड़ नीचे आ गया, जिसके चलते छत नीचे गिर गई और मजदूर दब गए सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव का कार्य शुरू किया। जेसीबी की सहायता से मलबा हटाने काम शुरू किया गया। एसएचओ उत्तम सिंह के अनुसार छत गिरने से ठेकेदार दौलत राम उर्फ पप्पू, गोवर्धन, सत्तार मोहम्मद और महेंद्र प्रजापति मलबे में नीचे दब गए थे इनमें से तीन मजदूरों को जीवित बाहर निकल गया, जबकि दौलत राम उर्फ पप्पू की मलबे में दबने से मौत हो गई गनीमत रही कि आसपास नहीं थे बच्चे वहीं हादसे के दौरान केवल यह चार मजदूर ही छत को दुरुस्त करने का काम कर रहे थे. जबकि सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन वह हादसे की जगह से दूर थे. बच्चे भी यहां आस-पास होते तो इस हादसे की चपेट में आने पर ज्यादा गंभीर मामला हो सकता था।
बारां के सीसवाली सरकारी स्कूल की छत गिरी
आपके विचार
पाठको की राय