मुंबई । नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जेक्सस एयर सर्विसेज के उड़ान परमिट (अनुमति-पत्र) को नवीनीकरण कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जेक्सस एयर सर्विसेज फिलहाल बंद पड़ी जूम एयर का परिचालन कर रही थी। गुरुग्राम की एयरलाइन फरवरी, 2017 में परिचालन शुरू करने के बाद 2020 में बंद हो गई थी और उसके बाद उसका उड़ान परमिट निलंबित कर दिया गया था। उड़ान परमिट को नवीनीकरण करने से अब ठप हो चुकी घरेलू एयरलाइन दोबारा से परिचालन शुरू कर सकेगी। जेक्सस एयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी को भारत में वाणिज्यिक यात्री परिचालन शुरू करने के लिए आधिकारिक मंजूरी मिल चुकी है। एयरलाइन को डीजीसीए से हवाई परिचालन प्रमाणपत्र (एओसी) मिल गया है।एक सूत्र के मुताबिक एओसी को 14 सितंबर को नवीनीकृत किया गया है और यह तीन सितंबर, 2024 तक वैध है।
डीजीसीए ने जेक्सस एयर सेवा का उड़ान परमिट का नवीनीकरण किया
आपके विचार
पाठको की राय