दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के आपापुरा इलाके में किराए के मकान में पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक चांदी के व्यापारी के पास से 127 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने चांदी का व्यापार करने वाले आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में चांदी के जेवरात बरामद किया गया है। बरामद चांदी की कीमत लगभग 88 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने बिहार निवासी प्रकाश सिंह समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। बिहार के प्रकाश सिंह के पास 127 किलो चांदी का सामान पुलिस ने बरामद किया है। जिसमें चार किलो चांदी के बिस्किट भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि वेस्ट बंगाल के सत्तू सिंह नाम के व्यापारी से माल लाकर दुर्ग में खपाया करते थे।