नागदा । विधानसभा चुनाव में नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र के लिए फोटो निर्वाचक नामावली द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पूर्णता की ओर है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां 17 हजार 869 नए मतदाताओं का इजाफा हुआ है। वर्ष 2018 में नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 4 हजार 593 मतदाता थे, जबकि 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए नवीन मतदाता सूची में लगभग 2 लाख 22 हजार 462 मतदाता होंगे। इस वर्ष 18 से 19 वर्ष की आयु वाले 6 हजार 974 मतदाताओं ने अपने नाम जुड़वाए हैं, जबकि अधिकतम आयु वाला 110-119 वर्ष के बीच का एक मतदाता है। इसी प्रकार वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 13 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 271 मतदान केंद्र में से 32 संवेदनशील और दो अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं।
नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन अधिकारी एसडीएम नेहा साहू ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य विधानसभा क्षेत्र के 272 मतदान केंद्र पर तैनात 272 पर बीएलओ द्वारा पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। द्वितीय चरण तक 7 हजार 992 नए नाम जुड़ने के साथ ही 4 हजार 874 नाम को हटाया गया है और 6 हजार 531 नाम संशोधित हुए हैं। विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 22 हजार 462 है, जिसमें पुरुष 1 लाख 12 हजार 680, महिला 1 लाख 9 हजार 771 एवं 11 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। यह आंकड़े 13 सितंबर तक के हैं।
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की संख्या 2 लाख 4 हजार 593 थी, जो इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में 17 हजार 869 मतदाताओं के बढ़ने से 2 लाख 22 हजार 462 हो गई है। नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष तक की आयु के जुड़ने वाले नवीन मतदाता की संख्या 6 हजार 974 है। इसी प्रकार 20 से 29 वर्ष तक आयु के 54 हजार 897, 30 वर्ष से 39 वर्ष की आयु के 54 हजार 390, 40 वर्ष से 49 वर्ष की आयु के 44 हजार 744, 50 से 59 वर्ष की आयु के 31 हजार 682, 60 से 69 वर्ष की आयु के 18 हजार 627, 70 से 79 वर्ष की आयु के 8 हजार 333, 80 से 89 वर्ष की आयु के 2 हजार 413, 90 से 99 वर्ष की आयु के 373, 100 से 109 वर्ष की आयु के 29 एवं 110 से 119 वर्ष की आयु के एक मतदाता हैं।