नई दिल्ली । भारत में धीरे-धीरे कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 58 नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,49,97,975 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसके बाद देश में कुल मरने वालों की संख्या 5,32,029 हो गई। दूसरी ओर, 63 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे कुल संख्या 4,44,65,415 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 531 हैं। मंत्रालय के अनुसार, अभी तक कोरोना वैक्सीन की 220.67 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।
भारत में बीते 24 घंटे में 58 नए कोविड मामले दर्ज
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय