नई दिल्ली । फ्रेंच कार निर्माता सिट्रोएन अपनी सी3 कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन ईसी3 इलेक्ट्रिक की भी बिक्री कर रही है। सी5 एयरक्रॉस भी कंपनी के डोमेस्टिक पोर्टफोलियो में मौजूद है। अब सी 3 एयरक्रॉस भी इस पोर्टफलियो में जुड़ने जा रही है और कंपनी की अब तक की सबसे फीचर लोडेड कार होगी। सी3 एयरक्रॉस के लिए बुकिंग इसी महीने शुरू होने वाली है। वहीं इसका ऑफिशियल लॉन्च अक्टूबर की शुरुआत में होने की उम्मीद है। सी 3 एयरक्रॉस को कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सी3 कॉमेपैक्ट हैचबैक से ऊपर प्लेस किया जाएगा। हालांकि, दोनों कारों के बीच में कई कॉमन फीचर्स मौजूद होंगे लेकिन ओवरऑल यह सी3 हैचबैक की तुलना में ज्यादा प्रीमियम कार होगी। यह एक मिड साइज एसयूवी होगी जो सीएमपी आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। इसे कंपनी लोकल लेवल पर डिवेलप कर रही है। कार में 90 पर्सेंट लोकल कंटेट का इस्तेमाल किया गया है। इसे तमिलनाडु के पीएसए प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जा रहा है।
इस कार की कीमत के बारे में ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी तगड़े कॉम्पटिशन को देखते हुए इसकी अग्रेसिव प्राइसिंग करेगी जिससे ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके। इस कार को कंपनी सीटिंग के आधार पर 2 लेआउट्स में मार्केट में लॉन्च करेगी। यह कार 5 सीटर और 7 सीटर दो लेआउट्स के विकल्प के साथ आने वाली है। 7 सीटर मॉडल में थर्ड रो को अपनी सुविधानुसार अडजस्ट किया जा सकता है।
इलेक्ट्रिक वर्जन ईसी3 इलेक्ट्रिक की बाजार में लांचिंग
आपके विचार
पाठको की राय