इस्लामाबाद । पाकिस्तान में पीएमएल-एन पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को देश वापस लौटेंगे। पूर्व पीएम शाहबाज शरीफ ने मंगलवार को ये जानकारी दी। शाहबाज ने कहा- देश वापसी पर नवाज का शानदार स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वो चुनाव में पार्टी कैंपेन भी संभालेंगे। पीएमएल-एन की टॉप लीडरशिप की लंदन में हुई मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया है। शाहबाज ने कहा- पाकिस्तान को परमाणु हथियार मिलने और चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट का पूरा श्रेय नवाज को जाता है। साथ ही देश में 20 घंटे की बिजली लोड-शेडिंग खत्म होने के पीछे भी उन्हीं का हाथ है। उन्हें परमाणु शक्ति न बनने के लिए 5 अरब डॉलर की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के हितों को इससे ऊपर रखा।
नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को लौटेंगे पाकिस्तान
आपके विचार
पाठको की राय