भोपाल। नवंबर माह में मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव होना है।मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना से जुड़ी सभी महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की मंजूरी दी है। राज्य सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है, कि इन्हें सब्सिडी कैसे और किस माध्यम से पहुंचाई जाए। राज्य सरकार ने लाडली बहना योजना का डाटा गैस और तेल कंपनियों को दिया है। सरकार ने लाडली बहना योजना में जो राशि दी जा रही है। उन्हें गैस सिलेंडर की सब्सिडी देने की जिम्मेदारी गैस कंपनियों को दी जा रही है। ताकि चुनाव के पहले सभी महिलाओं को 450 में गैस सिलेंडर प्राप्त हो।
खाद्य विभाग के सूत्रों का कहना है, कि इस काम में एक से डेढ़ माह का समय लग सकता है। सरकार की प्राथमिकता है, कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले इस काम को कर लिया जाए। ताकि बाद में कोई विवाद ना हो। इसके लिए गैस कंपनियों को लाडली बहना योजना का डेटा देकर सब्सिडी के लिए लाडली बहनाओं को चयनित करने की जिम्मेदारी तेल कंपनियों को सौंपी गई है।
लाडली बहनों की खोज में लगी गैस कंपनियां
आपके विचार
पाठको की राय