भोपाल । राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अब आम जनता भी पुलिस की मदद कर सकेगी। इसके लिए यातायात पुलिस ने बुधवार को एक वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिसमें आम जनता यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए अपने सुझाव दे सकेगी। वहीं शहर की सड़कों पर नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़े हुए दिखाई देने पर मोबाइल से फोटो खींच कर यातायात पुलिस के इस वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर भेज सकेंगे। इससे पुलिस फोटो के आधार पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले संबंधित वाहन के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर सकेगी। डीसीपी यातायात पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस हर स्तर पर अपने प्रयास कर रही है। वहीं स्कूल-कालेजों में यातायात जागरूकता अभियान भी चला रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को यातायात के नियमों के बारे में पता चले। विद्यार्थी वाहन चलाते समय ट्रैफिक के नियमों का पालन कर सकें। इस इस कड़ी में यातायात पुलिस ने बुधवार को एक व्हाट्सअप हेल्पलाइन नंबर 7587602055 भी जारी किया है। इस नंबर पर शहर के आमजन भी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अपने सुझाव दे सकेंगे। हेल्पलाइन नंबर पर मिलने वाले सुझावों पर अमल किया जाएगा।
यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों के फोटो खींचकर भेजें
उन्होंने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में भी आम जनता पुलिस की मदद कर सकेगी। इसके लिए वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 7587602055 पर यातायात को बाधित करने वाले जैसे, नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करना, खतरनाक हालत में सड़क पर वाहन खड़ा करना, किसी भी तरह से यातायात नियमों का उल्लंघन करना और जाम की स्थिति आदि में आमजन अपने मोबाइल से फोटो खींच कर उक्त हेल्पलाइन नंबर पर भेज सकेंगे। जिससे पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।