आज इंडियन मार्केट में सोना-चांदी सस्ता हो गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड और सिल्वर दोनों की ही कीमतों में गिरावट आ गई है. आज सोने का भाव 58500 के नीचे फिसल गया है. इसके अलावा चांदी भी 71,400 के करीब ट्रेड कर रही है. अमेरिकी में मंहगाई दर बढ़ने की उम्मीद से सोने की कीमतों में दवाब आ रहा है. आइए चेक करें आज 10 ग्राम गोल्ड का क्या भाव है-
MCX पर गिरा सोने-चांदी का भाव
MCX पर सोने का भाव 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 58556 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं, चांदी का भाव 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 71486 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
ग्लोबल मार्केट में कीमतों में नरमी
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर भी सोने-चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 1933 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. इसके अलावा चांदी भी गिरावट के साथ 23.21 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है.
अमेरिका में बढ़ सकती है महंगाई
आपको बता दें अमेरिका में महंगाई के आंकड़े आने हैं, जिसकी वजह से बाजार में दवाब देखने को मिल रहा है. आज शाम को US CPI का डाटा जारी हो जाएगा. एक्सपर्ट का मानना है कि अमेरिका में महंगाई दर और भी बढ़ सकती है. महंगाई दर का आंकड़ा बढ़कर 3.6 फीसदी तक रह सकती है.
22 कैरेट गोल्ड का भाव
आज देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 54,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा मुंबई में 54,500 रुपये, कोलकाता में 54,500 रुपये और चेन्नई में भी 54,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.