जयपुर । राजधानी में आमजन को बेहतर यातायात व्यवस्था देने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस लगातार काम कर रही है इसके लिए सुगम पथ अभियान जयपुर पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा है जिसके तहत राजधानी के तमाम व्यस्ततम मार्गों पर वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थान पर कराने, थडी-ठेले वालों को सड़क से नीचे खड़ा करवाने व अन्य वह तमाम एक्शन लेने का काम किया जा रहा है जिससे आमजन का ट्रेवल टाइम कम हो सके. उसी दिशा में अब जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देश पर जीरो टॉलरेंस रोड पर काम किया जाएगा।
जोसफ ने आदेश निकाल कर सभी थानाधिकारियों को जीरो टॉलरेंस रोड अभियान के तहत चिन्हित मार्गों पर यातायात सुधार को लेकर कदम उठाने के निर्देश दिए है सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे मार्गों को चिन्हित किया गया है जहां जाम की स्थिति बनी रहती है और वाहन चालकों के साथ-साथ अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है प्रत्येक थाना क्षेत्र में 1 किलोमीटर के चिन्हित मार्ग को जीरो टॉलरेंस रोड के रूप में विकसित किया जाएगा. जीरो टॉलरेंस रोड पर सुगम यातायात सुनिश्चित करने की संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित थानाधिकारी की होगी. इस काम के लिए थाने के अलावा ट्रेफिक पुलिस से भी स्टाफ को लगाया जाएगा. वाहनों की पार्किंग, ई-रिक्शा संचालन, खाने-पीने और सब्जी आदि के थडी-ठेले को सड़क से नीचे खडा करवाना व अन्य बाधाओं को हटा यातायात को सुगम कर ट्रेवल टाइम को कम करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
शहर में होगी बेहतर यातायात व्यवस्था-जोसफ
आपके विचार
पाठको की राय