लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर बीती पांच सितंबर को हुए उपचुनाव में एनडीए की हार होने के बाद सबके निशाने पर हाल ही में एनडीए में शामिल हुए सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर पर थे। चुनाव मिली हार के बाद अब ओम प्रकाश राजभर ने एनडीए की हार का बड़ा कारण बसपा का चुनाव न लड़ना बताया है। घोसी उप चुनाव में दारा सिंह चौहान के साथ-साथ ओम प्रकाश राजभर की साख भी दांव पर लगी थी। ओम प्रकाश राजभर से जब इस चुनाव के हार के मायने पूछे गए तो उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी का चुनाव न लड़ना उनकी हार का एक बड़ा कारण है।
सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने वोटों को खरीदने का भी एक बड़ा आरोप इंडिया गठबंधन पर लगाया। ओम प्रकाश राजभर ने अपने बयान में कहा कि वोटिंग के पहले पैसों से भरी समाजवादी पार्टी की तमाम गाड़ियां टहल रही थी और लोगों को पैसे बांटे गए। उन्होंने कहा की हमने इसकी शिकायत भी की और तमाम लोग थाने पर बैठाए गए। लोगों की गाड़ियां जब्त की गई। उन्होंने कहा कि अगर घोसी में बीजेपी का कोई और कैंडिडेट होता तो चुनाव के परिणाम कुछ और होते। उन्होंने कहा कि दारा सिंह चौहान का वहां पर रिएक्शन था, लोगों को दारा सिंह चौहान से दिक्कत थी और अगर कोई स्थानीय प्रत्याशी होता तो शायद हम चुनाव जीत जाते।
मायावती की वजह से हारे घोसी उपचुनाव-ओम प्रकाश राजभर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय