उज्जैन । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने महाकाल मंदिर में दर्शन लाभ लिया। पहले उन्होंने नंदी हॉल से बैठकर दर्शन किए, पश्चात गर्भगृह में जाकर भगवान श्री महाकाल का अभिषेक किया। मालूम हो कि पिछले दिनों उन्होंने प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए कामना की थी। बीते एक सप्ताह से प्रदेश में लगातार बारिश का क्रम जारी हे। इसके चलते ही सीएम आज विशेष रूप से उज्जैन में महाकाल मंदिर आए और प्रार्थना स्वीकार होने पर भगवान के चरणों में वंदन किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि, सत्य है कि बाबा महाकाल के दरबार में कोई प्रार्थना खाली नहीं जाती है!मध्यप्रदेश में बादल बरसे और खूब बरसे, यह महाकाल की कृपा ही तो है, सच्चे मन से की गयी प्रार्थना महाकाल हमेशा सुनते हैं। एक बार फिर महाकाल के दरबार में हूँ, प्रभु के चरणों में समर्पण के लिए, अपने मध्यप्रदेश की खुशहाली के लिए! । । जय श्री महाकाल। ।
शिवराज पहुंचे उज्जैन, महाकाल दर्शन-अभिषेक कर कहा-खाली नहीं जाती कोई प्रार्थना
आपके विचार
पाठको की राय