भोपाल । वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब बैचने व परिवहन करने वाले के विरूद कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था उक्त निदेर्शन के पालन में श्री सुंदर सिंह कनेश पुलिस उपायुक्त जोन 04 भोपाल , श्री मलकीत सिंह अति. पुलिस उपायुक्त जोन 04 भोपाल एवं श्रीमती अंजली रघुवंशी सहा. पुलिस आयुक्त चूनाभट्टी संभाग के कुशल नेतृत्व व मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोलार रोड द्वारा एक टीम गठित की जाकर दिनांक 10/09/23 को थाना कोलार रोड भोपाल मे मुखिवर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कजलीखेडा तांडा स्कूल के पास अबैध शराब को सफेद में रखे बेच रहा है सूचना की तस्दीक पर पुलिस टीम द्वारा कजलीखेडा तांडा स्कूल के पास कोलार रोड पहुंचकर नाकाबंदी करने पर एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भांगने के प्रयास में था जिसे घेराबंदी कर पकडा उस व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मोहन सिसोदिया पिता केसा सिसोदिया उम्र 26 साल निवासी बंजारा बस्ती कजलीखेडा कोलार रोड भोपाल का होना बताया। जिसके कब्जे से दो शराब से भरी हुई 15-15 लीटर की कुप्पीयां मिली जिसे चैक करने पर हाथ भट्टी की महुए की देसी महुए की शराब होना पाई गई उक्त शराब कब्जे मे रखने का अनुज्ञापत्र मांगने पर नही होना बताया जो आरोपी के कब्जे से दो कुप्पी में करीबन 30 लीटर हाथ भट्टी की महुए की शराब कीमती करीबन 3000/- रूपये उक्त पंचानो के समक्ष आरोपी मोहन सिसोदिया के कब्जे से विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(1) आबकारी अधिनियम का पाये जाने से अपराध पुनरावृत्ति रोकने हेतु तथा जप्त शराब के संग्रहण एवं विक्रय के बारे पूछताछ किया जाने हेतु विधि अनुसार आरोपी मोहन सिसोदिया पिता केसा सिसोदिया उम्र 26 साल निवासी बंजारा बस्ती कजलीखेडा कोलार रोड भोपाल के विरूद्ध अप.क्रमांक 764/23 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया
जप्त शराब- दो कुप्पी में करीबन 30 लीटर हाथ भट्टी की महुए की शराब कीमती करीबन 3000/- गिरफ्तार
आरोपी - मोहन सिसोदिया पिता केसा सिसोदिया उम्र 26 साल निवासी बंजारा बस्ती कजलीखेडा कोलार रोड भोपाल
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय,पउनि विश्ववीर जाट, प्र आर. 3015 अखिलेश द्रिवेदी ,प्र आर 2250 अखिलेश शर्मा प्र आर 2785 धर्मेन्द्र सिंह तोमर, म.आर.4127 नेहा चौहान आर 1206 पुष्पेन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है।
थाना कोलार रोड पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त
आपके विचार
पाठको की राय