मुंबई । बालीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपडा और आप नेता राघव चड्ढा हिंदू रीति रिवाज के तहत 23 और 24 सितंबर को शादी रचाएंगे। कपल की शादी झीलों के शहर उदयपुर में होगी। मेहमानों के लिए उदयविलास होटल को बुक किया गया है। उदयपुर में होने वाली इस वेडिंग में जहां परिणीति की तरफ से बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी, वहीं आप नेता राघव चड्ढा की ओर से कई बड़े राजनेता उनकी शादी में शिरकत करेंगे। लेकसिटी की प्रमुख पांच सितारा होटल में शामिल लीला पैलेस और उदयविलास होटल की बुकिंग होने के साथ ही उनकी शादी की थीम को लेकर उन्हें तैयार किए जाने का काम जारी है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि शादी समारोह के पहले दिन 23 सितंबर को मेहंदी, हल्दी और लेडीज संगीत होगा। 24 सितंबर को दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधेगे। परिणीति चोपड़ा के आउटफिट की बात करें तो जिस तरह एक्ट्रेस ने अपनी इंगेजमेंट में मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी थी, ठीक उसी तरह शादी में भी वह उन्हीं का डिजाइन किया गया लंहगा पहनेंगी। एक्ट्रेस को कई बार मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर भी स्पॉट किया गया है।
राघव- परिणीति 23 और 24 सितंबर को रचाएंगे शादी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय