भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने  10 उम्मीदवारों की सूची जारी की। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की यह पहली सूची है। आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। आप ने कल 10 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर विधानसभा क्षेत्र सेंधवा के लिए संजय दुबे, गोविंदपुरा में सज्जन सिंह परमार, हुजूर में डा रविकांत द्विवेदी, दिमनी में सुरेंद्र सिंह तोमर, मुरैना में रमेश उपाध्याय, पेटलावद (एसटी) में कोमल दामोर, सिरमोर में सरिता पांडे, सिरोंज में आईएस मोर्य, चुरहट में अनेंद्र गोविंद मिश्रा राजन और महाराजपुर के लिए इंजी. रामजी पटेल को प्रत्याशी बनाया है। आप की यह सूची दिल्ली से जारी की गई है। आम आदमी पार्टी ने भी विधानसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इनमें मुरैना जिले की दो विधानसभा दिमनी व मुरैना विधानसभा के प्रत्याशी भी शामिल हैं। मुरैना विधानसभा से रमेश उपाध्याय को आप ने टिकट दिया है। रमेश उपाध्याय वर्तमान में नगर निगम के पार्षद हैं और कांग्रेस की परिषद में एमआइसी सदस्य भी हैं। वहीं दिमनी से सुरेंद्र सिंह तोमर को आप ने प्रत्याशी घोषित किया है। सुरेंद्र सिंह तोमर क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी हैं।शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा. संदीप पाठक, मप्र प्रभारी बीएस जून और मप्र अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने मप्र की 10 सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं।