नई दिल्ली । टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में खेलने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए काउंटी टीम वार्विकशायर से पुजारा की बात चल रही है। इसके पहले भी वे 2018 में काउंटी में जोनाथन ट्राट और इयान बेल के साथ खेल चुके हैं। पुजारा 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों टीम की ओर से सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज थे। अभी उनकी रैंकिंग सात है। अगर पुजारा को काउंटी में अनुबंध मिलता है तो वे टेस्ट सीरीज के पहले कम से कम छह मैच खेल सकेंगे। पुजारा इसके पहले डर्बिशायर, नॉटिंघमशायर और यार्कशायर से खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 30 की औसत से 988 रन बनाए हैं। उनका औसत इंग्लैंड के टेस्ट रिकॉर्ड से खराब है। साल 2018 में दौरे के दौरान पुजारा ने 40 की औत से रन बनाए थे। इसमें एक शतक भी शामिल था। टीम इंडिया का इंग्लैंड में टेस्ट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम ने 62 में से सिर्फ 7 मुकाबले जीत हैं। 34 में हार मिली है जबकि 21 मैच ड्रॉ रहे। मौजूदा टेस्ट खिलाड़ियों की बात की जाए तो कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली ने 10 मैच में 36 की औसत से 727 रन बनाए हैं।इसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। वहीं पुजारा ने 9 मैच में 29 की औसत से 500 रन बनाए हैं।