आबूरोड रीको पुलिस थानाधिकारी सुरेश चौधरी की अगुवाई में टीम ने छापरी चौकी पर नाकाबंदी के दौरान ब्रेजा कार में सीट के नीचे छिपाकर गुजरात ले जाई जा रही महंगे ब्रांडों की 80 बोतलें जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में मुखबीर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान आबूरोड की ओर से आ रही कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें महंगे ब्रांड की अंग्रेजी स्कॉच शराब की विभिन्न ब्रांड की कुल 80 बोतले पाई गईं। शराब की बोतलों को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार को जब्त किया गया। शराब गुजरात में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी।
पुलिस के अनुसार सनवाडा आर पुलिस थाना रोहिडा जिला सिरोही निवासी गजेन्द्रसिंह पुत्र बाबुसिंह राजपूत तथा ओर पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही निवासी नरेन्द्रसिंह पुत्र जवाहरसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार कारवाई में आबूरोड रीको थाना के हेड कांस्टेबल रामनाथ, कांस्टेबल सरूपसिंह, मदनसिंह एवं मीठालाल सम्मिलित रहे।